Published Dec 24, 2024 at 5:24 PM IST
Parliament परिसर में धक्का-मुक्की केस को लेकर बड़ी खबर, संसद सचिवालय के संपर्क में दिल्ली पुलिस!
संसद परिसर में झड़प के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस घायल दोनों सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस संसद सचिवालय को पत्र लिखकर उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग कर सकती है, जहां कथित घटना हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले को स्थानीय पुलिस से क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित करने पर भी विचार कर सकते हैं।