Published Dec 24, 2024 at 12:37 PM IST
Delhi Election से पहले सियासी घमासान,BJP और AAP पर वार-पलटवार जारी!
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है और अपना हक में जनादेश बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी बीच बीजेपी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी को दिल्ली के लोगों से अब तक एक लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं और इसमें अधिकतर सुझाव प्रदूषण, बिजली, पानी और सड़कों की स्थिति से संबंधित हैं. दिल्ली में बीजेपी की चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जनता से हासिल हुए फीडबैक में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना को एक धोखा बताया गया है.