Published Dec 4, 2024 at 11:53 AM IST
पुलिस लाचार ! संभल की सड़कें जाम, संसद में दंगाइयों ने लगाई 'आग' ?
Akhilesh Yadav on Sambhal Violence: संसद में शीतकालीन चर्चा जारी है। संभल हिंसा को लेकर मंगलवार को संसद में एक बार फिर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में यूपी सरकार को घेरते हुए अधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगाए हैं। वहीं, सपा सांसद राम गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि इस तरह के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मुद्दे पर संसद में तीखी बहस हुई और विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर सख्त सवाल उठाए।