sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 3, 2025 at 5:49 PM IST

PoK पर Home Minister Amit Shah का बड़ा ऐलान- हमने जो गंवाया वो जल्द करेंगे हासिल' | Jammu Kashmir

Amit Shah ने गुरुवार 2 जनवरी को राजधानी दिल्ली में  "J&K and Ladakh Through the Ages" पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए क्षेत्र के समृद्ध इतिहास और संस्कृति पर चर्चा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को लागू करने में केंद्र सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। अमित शाह ने भारत के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के संभावित एकीकरण का संकेत देते हुए, भारत ने जो खोया है उसे पुनः प्राप्त करने का विश्वास भी व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर का नाम कश्यप के नाम पर हो सकता है। इतिहासकारों ने कश्मीर का इतिहास पुस्तकों के जरिए बताने की कोशिश की। मेरी इतिहासकारों से अपील है कि प्रमाण के आधार पर इतिहास लिखें। 

Follow: Google News Icon
  • share