Published May 24, 2024 at 8:25 PM IST
'India में अब पटाखा भी फटता है तो Pakistan कांपने लगता है', UP के Deoria से दहाड़े CM Yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देवरिया पहुंचे। सीएम योगी ने यहां जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'आज भारत में पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं किया। 'PM मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हुआ' 'अयोध्या में रामलला विराजमान मोदी के नेतृत्व में हुए' 'कांग्रेस नेता कहते हैं भारत में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए' 'भारत के अंदर जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं'