sb.scorecardresearch
Published Dec 18, 2024 at 4:40 PM IST

MP Manoj Jha Rajya Sabha Speech: सदन में मनोज झा ने किया उमर खालिद और शरजील इमाम का समर्थन? | RJD

RJD: 2014, 2019 और 2024 का चुनाव पंडित जवाहरलाल नेहरू नहीं हारे हैं. यह चुनाव विपक्ष ने हारे हैं, कांग्रेस हारी है. संविधान पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जब से संसद में आया हूं, नेहरू जी पर बहुत चर्चा होती है. उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा कि अगर 100 साल तक भी आप चुनाव जीतेंगे तो नेहरू को तब भी वहीं खड़ा पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि नेहरू संसदीय लोकतंत्र के प्रतीक हैं, वह लोकतंत्र की ढाल हैं. उन्होंने कहा कि जब आजादी की बात हो तो हम उसका मूल्यांकन करें. इस देश में नाम और सरनेम से भी चीजें तय होती हैं. खालिद नाम है, जेल में रहोगे, सुनवाई नहीं होगी. हैदर नाम है सुनवाई नहीं होगी. शरजील इमाम नाम है तो सुनवाई नहीं होगी. गुलफिशा होगी तो सुनवाई नहीं होगी. 

Follow: Google News Icon
  • share