Published Dec 4, 2024 at 11:36 AM IST
Maharashtra में आज नए CM का ऐलान! BJP विधायक दल की बैठक
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में कई दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. भाजपा और महायुति दल ने कल इसको लेकर बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे, जिसके बाद आज सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है. मुंबई में शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने मीटिंग में कहा कि उनकी पार्टी भविष्य में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर सकती है. यह बयान अगले कुछ महीनों में होने वाले महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनावों और विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के मद्देनजर आया है. इस दौरान उन्होंने पार्टी सदस्यों को शिवसेना (UBT) की हिंदुत्व समर्थक विचारधारा पर उठ रहे सवालों को खारिज करने और शिंदे गुट के दावों का विरोध करने को कहा.