Maharashtra में महाविकास अघाड़ी में खटपट? बढ़ा सस्पेंस!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इस बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के सर्वेसर्वा और विधायक अबु आसिम आजमी ने कांग्रेस के अगुवाई वाले एमवीए के अल्टीमेटम दे दिया है। समाजवादी पार्टी ने खुले तौर पांच सीटों की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर पार्टी ने एमवीए से अलग 25 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने क ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अभी दो विधायक हैं। महाविकास आघाडी (MVA) की तीन बड़ी पार्टियों- कांग्रेस, एनसीपी (शरद) और शिवसेना (UBT) ने 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके साथ 15 सीटें सहयोगियों के रिजर्व रखने की बात कही थी। अभी तक समाजवादी को सीटें नहीं मिलने पर आजमी ने एमवीए को एक दिन का अल्टीमेटम दे दिया है। अबू आसिम आजमी ने शुक्रवार को शरद पवार के साथ मीटिंग की थी।