sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 8, 2024 at 2:55 PM IST

Maharashtra Elections: Raj Thackeray का वादा- सरकार बनी तो सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा देंगे'

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने वोट देने के लिए फतवों और लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है। राज ठाकरे का कहना है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा देंगे। आइए जानते हैं कि राज ठाकरे ने इस मुद्दे पर और क्या कुछ कहा। दरअसल, मनसे चीफ राज ठाकरे महाराष्ट्र के अमरावती में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर जमकर महाविकास अघाड़ी यानी MVA पर हमला बोला। राज ठाकरे ने कहा कि हिंदू बिखरे हुए हैं, वे सिर्फ दंगों के दौरान एक साथ आते हैं। इसके बाद राज ठाकरे ने कहा कि मुसलमान मस्जिदों से महाविकास अघाड़ी को वोट देने के लिए फतवा जारी कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान राज ठाकरे ने कहा कि अगर मुझे सत्ता दी गई तो कल किसी भी मस्जिद पर स्पीकर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि उद्धव ने बाला साहेब ठाकरे के नाम से हिंदू हृदय सम्राट हटा दिया। उन्होंने स्वार्थ के कारण ऐसा किया, क्योंकि वे मजबूर थे। कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी उनके साथ है। अगर वे बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहेंगे तो यह अच्छा नहीं लगेगा। राज ठाकरे ने आगे ये भी कहा कि मुझे एक बार सत्ता दे दो मैं सब ठीक कर दूंगा। वहीं मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने के मामले में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बयान का कंकावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नितेश राणे ने भी समर्थन किया है. नितेश राणे ने कहा, "मस्जिदों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं, वे सभी अवैध हैं. वे हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हैं. राज ठाकरे जो कह रहे हैं और जो हर हिंदू कार्यकर्ता कह रहा है, वह यह है कि अगर महाराष्ट्र में धार्मिक सद्भावना होनी है और अगर एक कानून सभी धर्मों पर लागू होना है, तो हिंदुओं पर लागू होने वाले कानून अन्य धर्मों पर भी लागू होने चाहिए. 

Follow: Google News Icon
  • share