Published Oct 23, 2024 at 4:08 PM IST
Maharashtra elections 2024: शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महायुति में सीट शेयरिंग पर बात लगभग तय हो गई है. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने लगी हैं. सूत्रों के मुताबिक महायुति में बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 52 से 54 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की संभावना है.