महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। 288 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं एनडीए ने बहुमत की जीत हासिल की और इंडी गठबंधन को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। महायुति गठबंधन ने 200 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में आगे रहकर महत्वपूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया, जिसमें अपनी ताकत के दम पर अकेले भारतीय जनता पार्टी 132 सीटों को पार कर लिया। महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत पर भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा कि “जब लोकसभा में नतीजे उनके पक्ष में आए थे तब लोकतंत्र जिंदा था और आज जब लोगों ने भाजपा और महायुति की तरफ मतदान किया तो लोकतंत्र नहीं है. ईवीएम लोकसभा में भी था और आज भी है नतीजे जब इनके पक्ष में आए तब लोकतंत्र जिंदा था और जब नतीजे हमारे पक्ष में आए तो लोकतंत्र की हत्या है.