पब्लिश्ड Dec 3, 2024 at 1:33 PM IST
Maharashtra में किसके सिर सजेगा CM का ताज? कल होगी BJP विधायक दल की बैठक
Maharashtra CM: गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए इन दोनों नेताओं की नियुक्ति की गई है. 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में चुना जाएगा. विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन के आगे की कार्यवाही होगी. विजय रुपाणी पंजाब में बीजेपी के प्रभारी है.