sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 8, 2025 at 6:14 PM IST

MahaKumbh 2025: Mohsin Raza ने Samajwadi Party को लगाई फटकार! जमकर सुनाई खरी-खरी!

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के महाकुंभ महासम्मेलन में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान बीजेपी नेता मोहसीन रजा ने सपा पर हमला बोला। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से महाकुंभ में स्‍नान करने जाने के सवाल पर मोहसीन रजा ने कहा, 'ये राम के पापी लोग हैं, डुबकी लगाने जाएंगे तो मां गंगा डूबो देंगी।' मोहसीन रजा ने आगे कहा, 'राम के द्वार पर श्रद्धालुओं की हत्या करा कर पार्टी बड़ी कर ली। ये नहीं जा सकते स्‍नान करने। किस मुंह से जाएंगे ये डुबकी लगाने।'

Follow: Google News Icon
  • share