sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 9, 2025 at 11:13 AM IST

महाकुंभ महासम्मेलन: CM Yogi ने किसके लिए कहा- इनको ज्यादा नंगा करने की जरूरत नहीं

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' का शानदार आगाज राजधानी लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में गायक कन्हैया मित्तल ने अपनी शानदारी प्रस्तुति दी। इसके बाद 'महाकुंभ महासम्मेलन' के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ  और रिपब्लिक मीडिया के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रिपब्लिक के मंच पर सीएम योगी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर बड़ी बात कही। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के भव्य 'महाकुंभ महासम्मेलन' में सीएम योगी ने कहा,भारत की सनातन की जो हमारा परंपरा है, ये दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है। कुंभ और महाकुंभ का आयोजन भी इसी प्राचीन समागम का महापर्व है और इसकी तुलना किसी धर्म या मजहब से नहीं की जा सकती है।   

Follow: Google News Icon
  • share