Published Dec 13, 2024 at 6:10 PM IST
Loksabha में Rajnath Singh ने 1976 के इस घटना का जिक्र कर Congress पर हमला बोला
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज संविधान की रक्षा की बात की जा रही है. लेकिन हमें ये समझने की जरूरत है कि किसने संविधान का अपमान किया है और किसने सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि 1976 में एक घटना घटी. जस्टिस एचआर खन्ना ने एक मामले में तब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ डिसेंटिंग जजमेंट दिया था. जस्टिस खन्ना ये स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे कि किसी सरकार के द्वारा नागरिक से न्याय मांगने का हक छीन लिया गया. जस्टिस खन्ना को इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ी, ये काले इतिहास में दर्ज है.