जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली. प्रोटेम विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल की ओर से शपथ दिलाई गई. हालांकि, जब किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार शपथ लेने उठीं तो सबकी नजरें उनपर टिक गईं. भगवा साफा पहने परिहार ने विधानसभा के भीतर 'जय श्री राम' का उद्घोष किया और फिर शपथ लेने आगे बढ़ीं. उन्होंने संस्कृत में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. आपको बता दें की शगुन परिहार जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एकमात्र महिला विधायक बनकर उभरी हैं. वह जम्मू क्षेत्र की किश्तवाड़ सीट से चुनाव जीती हैं. साल 2018 में शगुन परिहार के पिता अजित परिहार और चाचा अनिल परिहार को उनके घर के पास ही आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. शगुन के चाचा उस समय बीजेपी के प्रदेश सचिव थे.