संथाल परगना में हिंदू 90% से घटकर हुआ 67 % - Himanta Biswa Sarma
Jharkhand Chunav 2024: सारठ (देवघर), मिथिलेश सिन्हा-बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा शुक्रवार को देवघर जिले के सारठ स्थित चितरा स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की. इस दौरान सत्ता पक्ष पर वे जमकर बरसे. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो संताल परगना से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाया जाएगा. ये सनातन को बचाने का चुनाव है. 2 लाख 87 हजार को सरकारी नौकरी दी जाएगी. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो संताल परगना से घुसपैठियों को भगाया जाएगा. यह चुनाव सनातन को बचाने का चुनाव है. स्थानीय मुस्लिमों से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. बीजेपी प्रत्यशी रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ. सारे बड़े काम उनके कार्यकाल में हुए हैं. इस बार सारठ को अनुमंडल बनाया जाएगा. इस इलाके की तस्वीर बदली जाएगी.