Himachal: Pratibha Singh को भाषण के बीच में रोकने से भड़कीं- क्या आप नहीं चाहते मैं ज्यादा बोलूं?
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का बुधवार को दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया. इस मौके पर बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने मंच पर आकर जनता और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. इस दौरान जब हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भाषण दे रही थी, तब अचानक बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उन्हें रोकने के लिए वहां पहुंच गए. बंबर ठाकुर ने प्रतिभा सिंह को भाषण खत्म के लिए कहा. इस पर प्रतिभा सिंह नाराज हो गईं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह अपना भाषण खत्म ही करने वाली थीं. वे संगठन की बात कर रही हैं, लेकिन अगर संगठन की बात नहीं सुनना चाहते तो वह भाषण को खत्म कर रही हैं. प्रतिभा सिंह ने इसके बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार व्यक्त किया और साथ ही सरकार के काम के लिए भी आभार व्यक्त किया.