sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 6, 2024 at 4:22 PM IST

Giriraj Singh On Canda Hindu Temple Attack Row: 'हिंदू एकजुट हुए तो राहुल गांधी को खुजली हो रही है'

Giriraj Singh On Canda Temple Attack Row: खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने रविवार (3 नवंबर) को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला किया. इसके बाद मामले पर देश में भी राजनीति हो रही है. कनाडा में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षियों पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया, "देश के सबसे बड़े विपक्ष के नेता गालियां देते हैं, लेकिन कनाडा में हिंदुओं पर अत्याचार हो, बांग्लादेश में अत्याचार हो, यहां तक कि बहराइच में घटना हो तो इनका मुंह नहीं खुलता. ये देश का दुर्भाग्य है." उन्होंने ये भी कहा, "बंटोगे तो कटोगे" पर इनको खुजली होती है, लेकिन कनाडा में हिंदू यही नारा लगा रहे हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग और राहुल गांधी को खुजली हो रही है."

Follow: Google News Icon
  • share