हरियाणा के रोहतक में स्थित एमडीयू के टैगोर ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इस कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान लगाए गए स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान पहुंचे लोगों को भी संबोधित किया। सहकारिता, जेल और पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के EVM में गड़बड़ी को लेकर सवालों पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि इनके दिमाग में EVM खराबी की बात घुस गई जो अगले 20 साल तक जाने वाली नहीं है। 2019 में मैं रोहतक लोकसभा में 7500 वोटों से जीता इन्होंने एक नरेटिव बनाया कि EVM में गड़बड़ी की अब लोकसभा में यह जीत गए तो कहां गई अब वह गड़बड़ी अब सब ठीक है। पांच लोकसभा सीट आने पर यह EVM ठीक कह रहे थे। उन्होंने कहा कि इनके हजारों ऐसे लोग है जिन्हें पहले गुलाबी गैंग कहते थे, अब वह किलकारी गैंग हो गया है। जो गांव-गांव में जाकर किलकी मारने का काम किया कि हुड्डा सरकार आ रही है। इन्होंने कैसे लोगों को बहकाने का काम किया। लोकसभा चुनाव में भी गरीबों को बरगलाने का काम किया कि संविधान खत्म कर देंगे। इन्होंने ऐसा नरेटिव बनाया है। साफ सुथरा चुनाव हुआ और किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई।