पब्लिश्ड Jan 30, 2025 at 11:08 AM IST

Delhi Election यमुना के पानी पर गरमाई सियासत, BJP और AAP में छिड़ी लड़ाई! | R Bharat

Delhi Assembly Election 2025: दिल्लीविधानसभा चुनाव मेंयमुना के पानी पर सियासीसंग्राम थमने का नाम नहींले रहा है. इस बीचबुधवार (29 जनवरी) कोहरियाणा के मुख्यमंत्रीनायब सिंह सैनीने नायब सिंहसैनी दिल्ली केपल्ला गांव मेंयमुना नदी से पानी पीयाऔर कहा कि अरविंद केजरीवालझूठे आरोप लगारहे हैं. वहींअब इस पर आप केसंयोजक अरविंद केजरीवालने पलटवार कियाहै. अरविंद केजरीवालने अपने एक्सहैंडल पर लिखा, "हरियाणा के मुख्यमंत्रीनायब सिंह सैनीजी ने यमुनाका पानी पीनेका ढोंग कियाऔर फिर वही पानी वापसयमुना में थूक दिया. जबमैंने कहा कि अमोनिया की मिलावटके कारण यमुनाका पानी दिल्लीवालोंकी जान के लिए खतराहो सकता है, तो इन्होंने मुझपर एफआईआर करनेकी धमकी दी. जिस जहरीले पानीको ये खुद नहीं पीसकते, वही पानीदिल्ली की जनता को पिलानाचाहते हैं. मैंऐसा हरगिज़ नहींहोने दूंगा.

Follow: Google News Icon
  • share

Recommended