पब्लिश्ड Jan 22, 2025 at 5:54 PM IST
Delhi Election 2025: AAPदा वाले फिर आएंगे तो फिर खायेगे, PM Modi ने केजरीवाल पर किया करारा वार!
Delhi Election: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मेरा बूछ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षों तक बूथ से मेरा काम रहा है। इंटरनेट मीडिया व नमो एप के के माध्यम से ढेर सारे सुझाव आए हैं। मेरा बूथ सबसे मजबूत यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी की जीवंतता इसके जड़ों की ताकत है। जिन जड़ों से भाजपा का विस्तार हुआ है उसके मूल में सभी कार्यकर्ताओं ने जीवन मंत्र बनाया है वह है मेरा बूथ सबसे मजबूत।