Published Dec 19, 2024 at 1:17 PM IST
Ambedkar Row: संसद के बाद BJP दफ्तर में भी Amit Shah ने उधेड़ी Congress की बखिया
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खड़े हुए और अपनी बात रखने लगे। बात रखने के दौरान ही अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को लेकर बयान दिया। जिसके बाद तो मानों तूफान आ गया। सभी विपक्षी पार्टियों ने एक साथ अमित शाह और बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया। एक ओर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने अमित शाह ने माफी मांगने के साथ उनके इस्तीफे की मांग कर दी। इसी बीच अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.