Published May 12, 2024 at 4:03 PM IST
‘राहुल बाबा आपको Atom Bomb से डरना है तो डरिए’, Amit Shah का Congress पर फूटा गुस्सा, दे दी चेतावनी
Amit Shah on Congress: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अमित शाह रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, साथ ही रायबरेली से पर्चा भरने पर तंज भी कसा. अमित शाह ने कहा - ‘शहजादे राहुल गांधी आज यहां वोट मांगने आए हैं. यहां कई लोगों ने मुझे कहा कि ये परिवार की सीट है. रायबरेली वालों ने सालों से गांधी-नेहरू परिवार को जिताया है’.