sb.scorecardresearch
Published Apr 19, 2024 at 7:42 AM IST

UP Lok Sabha Phase 1 Election: आज पहला इम्तिहान,102 सीटें और 16 करोड़ से ज्यादा वोटर्स डालेंगे वोट

लोकतंत्र के महापर्व का काउनडाउन शुरू हो चुका है। अगले कुछ घंटे बाद पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। देशभर की 102 Lok Sabha Elections Seat के लिए मतदान होगा। जिसमें 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं । चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है...लेकिन चुनावी सरगर्मी हर तरफ बढ़ गई है । इस बार का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। पहले चरण में 1625 Candidates की किस्मत का फैसला होगा । जिनमें 1,491 पुरुष हैं और 134 महिला कैंडिडेट्स शामिल हैं। 8 केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गजों की किस्तम दांव पर है । 

Follow: Google News Icon
  • share