इंदौर के एक साहसी दंपति ने अपने घर में केसर की खेती करके एक मिसाल कायम की है। जम्मू-कश्मीर की जलवायु में उगाई जाने वाली केसर को इंदौर जैसे शहर में सफलतापूर्वक उगाने के लिए अनिल और कल्पना जैसवाल ने कृत्रिम तापमान और जलवायु नियंत्रण का सहारा लिया। पंपोर से केसर के बल्ब लाकर, इस दंपति ने 320 वर्ग फुट के कमरे में, महज तीन महीनों में केसर के फूल खिलाए और रेशे भी निकाले। यह वीडियो उनके इस अनूठे सफर को दर्शाता है जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे यह महंगा मसाला, जो बाजार में लाखों रुपये प्रति किलो बिकता है, इंदौर में भी उगाया जा सकता है।