sb.scorecardresearch
Published Mar 18, 2022 at 5:56 PM IST

बिना डाइटिंग कम करना चाहते हैं वजन; अपनाएं डॉक्टर प्रत्यक्षा के गेम-चेंजिंग वेट लॉस एक्सट्रैक्ट्स

उच्च कैलोरी उत्पादों के बढ़ने के कारण लोगों में मोटापा बढ़ता जा रहा है। जिसका उच्च वसा युक्त भोजन मुख्य कारण है जिसे हम लगभग हर दिन खाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप मधुमेह, उच्च रक्तचाप, धीमी पाचन शक्ति, हृदय रोग और यहां तक कि कैंसर जैसी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का विकास हो रहा है। 

चूंकि मोटापे का इलाज अकेले व्यायाम और डाइटिंग से करना मुश्किल हो जाता है तो  मोटे व्यक्ति इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी ( मोटापे की सर्जरी) कराने का विकल्प चुन रहे है। वजन घटाने से जूझ रहे मोटे लोगों के लिए डॉ प्रत्यक्षा ने एक सुरक्षित और गैर-सर्जिकल वजन घटाने के उपचार के साथ नए स्लिमिंग प्रोडक्ट पेश किए हैं। उनके और उनकी फाउंडेशन श्री स्किन केयर एंड स्लिमिंग सेंटर के पास आपके वजन घटाने और फिटनेस के लक्ष्यों को तेजी से और सक्षम रूप से प्राप्त करने में आपकी मदद करने का नया तरीका इजाद किया है।


वजन घटाने की कला में पारंगत हरियाणा, यमुनानगर के मशहूर डॉ प्रत्यक्षा जिनकी देखरेख में बिना डाइटिंग और जीम  के भी मोटापा कम किया जा सकता है। जो लोग अपना वजन घटाने के लिए सोचते तो रोज है पर शायद अपने मन और जीभ के स्वाद के कारण वजन घटाने में असमर्थ हो जाते हैं उनको अब घबराने को अब जरूरत नहीं, वजन कम करने के लिये वो देश विदेश मे मशहूर डॉ प्रत्यक्षा से फोन पर घर बैठे सलाह ले सकते है| डॉ प्रत्यक्षा ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वजन कम करने के लिए खाना छोड़ना जरूरी नहीं है बल्कि खाने की चीजों का सही ध्यान रखना जरूरी है।

हमे मरीज़ का वजन कम करते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि उसकी शारीरिक समस्याओं के हिसाब से यानी अगर मरीज़ को डायबिटीज़, थायरायड ,पी•सी•ओ•डी•, या किडनी  से संबंधित रोग है तो परहेज और वजन कम करने का तरीका भी उस के रोग के हिसाब से बताना चाहिए|

डॉ प्रत्यक्षा भारद्वाज को लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, 2022 द्वारा 'दुनिया के सबसे तेज वजन घटाने के विशेषज्ञ' से सम्मानित किया गया। उन्हें अपने शोध और उपलब्धियों के लिए सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने मोटापे के उपचार और मोटापा-रोधी उत्पादों के उपयोग पर एक वैज्ञानिक पुस्तक प्रकाशित की थी। उन्होंने मोटापा विरोधी पर दुनिया भर में कई सम्मेलनों में भी भाग लिया है। वह इंडियन ओबेसिटी नेटवर्क, कैनेडियन ओबेसिटी नेटवर्क, इंडियन लेजर एसोसिएशन और वर्ल्ड्स ओबेसिटी ऑर्गनाइजेशन सहित कई संगठनों के एक मान्यता प्राप्त अनुसंधान सदस्य हैं। वजन की समस्या वाले मरीजों की देखभाल करने में उनकी विशेषज्ञता भारत और विदेशों में प्रसिद्ध है और इसके लिए वह दो बार स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुके हैं। उन्हें कई सम्मानों और सम्मानों से नवाजा गया था।

इसे भी पढ़ें- World Obesity Day 2022: इन Diet Foods का भूलकर भी न करें सेवन, घटाने की जगह बढ़ा सकता है वजन

Follow: Google News Icon
  • share