sb.scorecardresearch
Published Mar 8, 2023 at 6:58 PM IST

दिल्ली: सिस्टर बीके शिवानी ने ‘शांति, खुशी और जीवन में सफलता’ के दिए मंत्र

दिल्ली के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हस्तसाल सेंटर में ‘शांति, खुशी और जीवन में सफलता’ के विषय पर लेक्टर का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम रविवार, 5 मार्च, 2023 को आयोजित किया गया। इस मौके पर सिस्टर बीके  शिवानी ने ‘शांति, खुशी और जीवन में सफलता’ विषय पर अपने विचार रखे। 

सिस्टर बीके शिवानी ने एक ने इस खास सत्र को संबोधित करते हुए कहा- “खुशी हमारा वास्तविक स्वभाव है। जब हमारा मन शांत और स्थिर होता है, तब वह स्वस्थ अवस्था में होता है और मन का स्वास्थ्य ही सुख है। मन की उस स्वस्थ अवस्था में रहना ,हमारे हाथ में है। आज हमारा परिवेश प्रदूषित हो गया है, न केवल वायु प्रदूषकों से बल्कि विचारों के प्रदूषकों से, जो हम अपने मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और कई अन्य प्लेटफार्मों के जरिए उपभोग करते हैं। हमने उन्हें अपनी खुशी और शांति तय करने का जिम्मेदारी देकर अपनी खुशी को दूसरों पर निर्भर बना दिया है, जो अंततः हमारे मानसिक स्वास्थ्य और विकास को प्रभावित करती है। इसलिए सकारात्मक विचारों के साथ खुद को सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है, खुद की खुशी का ख्याल रखें और बुद्धिमानी से चुनें कि अपनी खुशी के लिए क्या चुनना है ,उसका ख्याल कैसे रखना है।”

इस मोटिवेशनल सेशन में आए हुए लोगों ने सिस्टर शिवानी के साथ प्रतिज्ञा की वे अपने जीवन में शांति, पवित्रता, शक्ति, खुशी, प्रेम, ज्ञान और आनंद का चयन करेंगे और तनाव, घृणा, क्रोध, दूसरों के कार्यों से परेशान होने से बचेंगे। 

महिलाओं को ‘अष्टभुजा’ के रूप में चित्रित किया गया: बीके शिवानी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा- “महिलाओं को ‘अष्टभुजा’ के रूप में चित्रित किया गया है जो उनकी सहनशीलता, क्षमा, करुणा, दया, सम्मान, सहयोग, विनम्रता और प्रेम की शक्तियों को दर्शाता है और महिला सशक्तिकरण के इस विशेष दिन पर, हर महिला को इन शक्तियों को और बढ़ने के लिए काम करना चाहिए।”

सिस्टर शिवानी ने कहा-  “जैसा कि होली और महिला दिवस का त्योहार है। इस मौके पर शांति, खुशी और सफलता के इन रंगों के साथ अपने जीवन को अधिक रंगीन और जीवंत बनाने के लिए आमंत्रित किया।”

हस्तसाल सेंटर की निदेशक बीके सिस्टर भावना ने कहा - “दिव्य कार्यक्रम हमें स्वयं के महत्व को महसूस करने में मदद करेगा और हमें मार्गदर्शन करेगा कि हमें इसकी देखभाल कैसे करनी चाहिए जिससे अपने जीवन में खुशियों को शामिल किया जा सके।”

वहीं बीके सिस्टर पुष्पा ने कहा कि "हम सभी को आज के जीवन में शांति और खुशी की आवश्यकता है, लेकिन हम कई चीजों से विचलित हो जाते हैं और यह सेशन निश्चित रूप से लोगों को सिखाएगा कि कैसे अपने जीवन में शांति और खुशी को निरंतर बनाए रखें ,जिससे जीवन में सफलता भी प्राप्त हो सके।”

इसे भी पढ़ें: Holi 2023: होलिका दहन के साथ शरू हुआ त्योहार... कहीं रंग, कहीं गुलाल तो किसी ने खेली ‘मसान होली

Follow: Google News Icon
  • share