Engineer Rashid bail: जम्मू-कश्मीर टेरर फंडिंग मामले में आरोपी और बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद का बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर, 2024 तक अंतरिम जमानत दे दी है। इंजीनियर राशिद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी।इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद की नियमित जमानत याचिका पर अभी आदेश आना बाकी है। इंजीनियर राशिद के वकील ने कहा कि वह बारामूला से एक निर्वाचित सांसद के रूप में वो अपना कर्तव्य निभाना चाहते हैं। इंजीनियर राशिद ने जेल में रहते हुए निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ा था। उन्हें बारामूला से जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब राशिद के नेतृत्व वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने जा रही है।