sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 2, 2025 at 4:11 PM IST

कौन है लेडी नक्सली Vimala Chandra Sidam, जिसने CM Devendra Fadanvis के सामने किया सरेंडर | Gadchiroli

महाराष्ट्र में माओवाद पर जीत के संकेत के तौर पर एक अहम घटनाक्रम में बुधवार को गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री के गढ़चिरौली दौरे के दौरान हुआ। इस सरेंडर की बड़ी बात यह है कि 11 लोगों में विमला चंद्र सिदम उर्फ तारका सिदम भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले 11 नक्सलियों में आठ महिलाएं हैं। 2009 में 8 अक्टूबर को गढ़ चिरौली के लाहेरी में हुए एक नक्सली हमले में 17 पुलिसकर्मी मारे गए थे। उस नक्सली हमले का नेतृत्व तारका उर्फ ​​विमला चंद्र सिदम ने ही किया था। तारका जिमलगट्टा इलाके के किस्तापुर गांव की एक शिक्षित विद्रोही महिला है। पुलिस रिकॉर्ड में उसकी तस्वीरें एक साधारण, सुंदर महिला की रही हैं, जो दृढ़ निश्चयी गुरिल्ला लड़ाके की कठोर छवि से बिल्कुल अलग है।
 

Follow: Google News Icon
  • share