sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 8, 2024 at 3:01 PM IST

क्या है Teen Bigha Corridor? Bangladesh में भयंकर तनाव के बाद कैसे हैं हालात? देखिए Ground Report

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से रिपब्लिक की विशेष पेशकश में हम आपको तीन बीघा कॉरिडोर के बारे में बता रहे हैं। भारत की दोस्ती का प्रतीक है तीन बीघा कॉरिडोर, भारत-बांग्लादेश की सीमा पर है तीन बीघा कॉरिडोर सितंबर 2011 में बांग्लादेश को लीज पर दिया गया था, बांग्लादेश के दहग्राम-अंगरपोटा एनक्लेव को जोड़ा गया, नागरिकों को दिक्कतों का करना पड़ता था सामना, भारत ने तीन बीघा के जरिए बांग्लादेश को रास्ता दिया, अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों के लिए खुला रास्ता, बांग्लादेश में हालत बिगड़ने के बाद BSF ने बढ़ाई सुरक्षा, 24 घंटे बीएसएफ तीन बीघा की कर रही निगरानी, तीन बीघा कॉरिडोर पर महिला बटालियन की भी है तैनाती है...

Follow: Google News Icon
  • share