sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 10, 2025 at 12:16 PM IST

Weather Update: उत्तर भारत में घने कोहरे से विजिबिलिटी जीरो, 120 फ्लाइट हुई प्रभावित | R Bharat

दिल्ली में घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी हो रही है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से कहा है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी से संपर्क करें और फ्लाइट की टाइमिंग का पता करें। वहीं, कोहरे के कारण कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। जिसके चलते यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 30 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस 21 मिनट, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 45 मिनट, हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट और भगत की कोठी-जम्मू तवी एक्सप्रेस एक घंटे देरी से पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि कोहरा थोड़ा कम होने के बाद ट्रेनें अपने तय समय पर चलने लगी थीं, लेकिन फिर से कोहरे के कारण हुई कम विजिबिलिट ने ट्रेनों के समय को प्रभावित किया। अगर कोहरा इसी तरह बना रहा तो ट्रेनों में और देरी हो सकती है।

Follow: Google News Icon
  • share