sb.scorecardresearch
Published Nov 11, 2024 at 5:06 PM IST

US Election 2024: Ghaziabad की Saba Haider ने कैसे जीता अमेरिका का चुनाव | Ghaziabad | UP News

अमेरिकी चुनाव में एक बाजी तो भारत ने भी मारी है. दरअसल भारत में जन्मी, पली और पढ़ीं सबा हैदर ने भी चुनाव लड़ा था, वे डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में लड़ीं थीं. सबा हैदर इससे पहले दो बार चुनाव हार भी चुकी हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया. वे पहली इंसान हैं जो भारत में जन्मी और डूपेज काउंटी बोर्ड के अंदर हैं. वहीं उनकी जीत को लेकर गाजियाबाद में रह रहे उनके माता पिता ने जश्न मनाया.

Follow: Google News Icon
  • share