Tripura में होटल मालिकों का बड़ा फैसला, बांग्लादेशियों को नहीं मिलेगी होटलों में एंट्री और खाना!
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और भारतीय झंडे के प्रति को लेकर को लेकर लगातार भारत के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले तो अगरतला और कोलकाता के दो अस्पतालों ने बांग्लादेशी नागरिकों के इलाज पर भी रोक लगा दी थी. इसी बीच सोमवार को त्रिपुरा होटल और रेस्टोरेंट्स ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अब बांग्लादेशियों को सेवाएं देने से किया इनकार कर दिया है. यह फैसला राज्य के कई होटलों और रेस्टोरेंट्स के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाली ‘ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन’ ने लिया है. इस फैसले की घोषणा उस समय की गई जब त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि इस एसोसिएशन ने कोलकाता के होटलों में भी यह फैसला लागू किया है.