sb.scorecardresearch
Published Dec 24, 2024 at 12:53 PM IST

Bhopal में सिपाही के घर में कुबेर का खजाना! 3 एजेंसियों की जांच, डायरी उगली राज!

Bhopal: मध्य प्रदेश में आरटीओ विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लगातार नए राज खुल रहे है. भोपाल में सिपाही के घर में कुबेर का खजाना मिला है. जांच में तीन एजेंसियां शामिल हैं. वहीं आयकर विभाग के हाथ अब एक डायरी लगी है, जो कई राज उगल रही है. डायरी में प्रदेश के कई जिलों के आरटीओ के नाम और नंबर भी मिले हैं. न केवल नाम और नंबर बल्कि प्रदेश भर के परिवहन विभाग के अधिकारियों के नाम और उनके मिलने वाली राशि की भी जानकारी शामिल है. इसमें दिसंबर महीने के हिसाब की भी एंट्री है. 

Follow: Google News Icon
  • share