पब्लिश्ड Jul 26, 2024 at 7:15 PM IST
Captain Saurabh Kalia की दर्दनाक कहानी, Pakistan ने शरीर को कर दिया क्षत-विक्षत आंखें फोड़ दी और....
भारत कारगिल विजय दिवस मना रहा है, लेकिन इस कारगिल विजय दिवस के पीछे कई ऐसे जवान है जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान भी गवां दी. इन जवानों में एक जवान ऐसे भी हैं, जिनकी कहानी बहुत कम सुनाई जाती है और उनका नाम है कैप्टन सौरभ कालिया. सौरभ कालिया को उनके गांव के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कैप्टेन सौरभ कालिया एक ऐसे जवान थे जिन्होंने जंग शुरू होने से पहले ही शहादत दी थी। 22 दिन तक पाकिस्तान की यातनाएं सही लेकिन देश के एक भी राज़ नहीं उगले। आज इन वीर सपूतों की वीर गाथा उनके ही गांव से बता रही है हमारी संवाददाता कोमल बहल।