sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 17, 2024 at 10:50 AM IST

Jai Shri Ram नाम का 1265 किलो का एक लड्डू! तेलंगाना के एक शख्स ने किया तैयार, देखें वीडियो

Ram Mandir Updates: श्री राम नाम की धूम मची है। अयोध्या में ही नहीं पूरे देश में। रामभक्त अपनी भक्ति का प्रदर्शन अपने अंदाज में कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ तेलंगाना के एक शख्स ने किया। 1265 किलो का भव्य लड्डू बनाया। उसे भगवान के श्रीचरणों में अर्पित करने की तैयारी वीडियो में दिखी।  रेफ्रिजरेटेड ग्लास बॉक्स में लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या ले जाने का पूरा इंतजाम किया। इस भव्य लड्डू में श्री राम नाम भी लिखा है। 22 जनवरी को रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी उससे 7 दिन पहले से ही वृहद स्तर पर अनुष्ठान शुरू कर दिया गया है।


 

Follow: Google News Icon
  • share