Published Dec 23, 2024 at 4:39 PM IST
तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी West Bengal से गिरफ्तार, Pakistan से था कनेक्शन
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग से संदिग्ध कश्मीरी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस सख्स को उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कश्मीर और कोलकाता पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में यह गिरफ्तारी हुई है. रविवार को संदिग्ध आतंकी को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट कश्मीर में प्रतिबंधित ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ संगठन के संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस की मांग के अनुसार 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया.