पब्लिश्ड Jan 13, 2025 at 11:58 AM IST
Swami Vivekanand की जयंती पर PM Modi ने युवाओं को दिया खास मैसेज, बोले- बिना लक्ष्य के जीवन नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर विकसित भारत यंग लीडर्स डॉयलाग-2025 के मौके पर भारत मंडपम में युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था. स्वामी जी कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है. स्वामी जी कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे. जैसे विवेकानंद जी का आप पर भरोसा था, मेरा विवेकानंद जी पर भरोसा है, मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है.