sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 10, 2024 at 10:49 PM IST

Bangladesh में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर बोलें Swami Avdheshanand Giri | Sheikh Hasina

बांगेलादेश में हुई हिंसा पर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरतापूर्ण अत्याचार हो रहे हैं. वहां की अंतरिम सरकार मूक बनकर बैठी है. हिंदुओं पर किए जा रहे भयानक हिंसक आक्रमणों से संपूर्ण विश्व के हिंदू समुदाय में भारी रोष है. हम इन राक्षसी आक्रमणों की घोर निंदा करते हैं. इन दानवी घटनाओं से हम सभी विचलित है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार  हिंदुओं पर किए जा रहे हिंसक आक्रमणों को रोकने के लिये तथा हिन्दू समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने के  लिए अविलंब कठोर कार्यवाही करे . हम संयुक्त राष्ट्र संघ UNO एवं मानवाधिकारों के लिये कार्य करने वाले समस्त वैश्विक मानवाधिकार  संगठनों से अपील करते हैं कि इस वीभत्स हिंसक घटनाओं पर  तत्काल संज्ञान लें और बंगलादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा तथा उनके  हितों की रक्षा के लिए अपना प्रभावी स्वर पैदा कर आगे आए. इन घटनाओं पर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास गंभीर हैं.

Follow: Google News Icon
  • share