sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Apr 8, 2024 at 4:24 PM IST

Khichadi Scam: Sanjay Nirupam का दावा, Sanjay Raut की बेटी के अकाउंट में आया घोटाले का पैसा

Khichadi Scam: लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. हाल में कांग्रेस से अलग हुए संजय निरुपम ने उद्धव बाला साहेब ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत पर कोविड-19 के दौरान खिचड़ी बांटने में घोटाले के आरोप लगाए हैं. बता दें कि संजय निरुपम ने हाल ही में कांग्रेस से तंग आकर उसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा निरुपम के बीजेपी में भी जाने के कयास लग रहे हैं. लेकिन किसी भी पार्टी को ज्वॉइन करने के पहले संजय निरुपम ने बड़ी ही साफगोई से अपनी बात प्रेस वार्ता में रखी. संजय निरुपम का ये भी दावा है कि संजय राउत बड़ी कंपनियों को खिचड़ी बनाने का ठेका देते थे और वही बड़ी कंपनियां खिचड़ी बनाने का ठेका छोटी कंपनियों को देती थीं. इन्हीं छोटी कंपनियों से दलाली संजय राउत खाते थे. ऐसा दावा किया संजय निरुपम ने. अब देखना है इस मामले में क्या सामने आता है.
 

Follow: Google News Icon
  • share