शिमला के संजौली में अवैध तीन मंजिला मस्जिद को गिराने के आदेश के बावजूद काम में लगातार ढिलाई बरती जा रही है। सोमवार से अब तक सिर्फ ऊपरी प्लेट ही हटाई गई है, और मंगलवार व गुरुवार को तो काम पूरी तरह से ठप रहा। देवभूमि संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार के पास फंड की कमी है, तो वे खुद मस्जिद गिराने के लिए तैयार हैं। अब सबकी निगाहें शुक्रवार पर टिकी हैं, जब मस्जिद विवाद पर नई दिशा मिलने की उम्मीद है। हिंदू संगठनों में इस ढिलाई के कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बनता दिख रहा है।