Published Dec 2, 2024 at 4:21 PM IST
Sambhal News: विपक्ष का 'संभल चलो' वाला दांव!, क्या होगा अंजाम?
Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी दलों ने इसे लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. हिंसा की जांच के लिए गठित आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय आयोग के दो सदस्य रविवार को संभल पहुंचे और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा अफसरों से जानकारी ली। आयोग की टीम जामा मस्जिद भी गई और वहां मस्जिद कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। इस बीच मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि हमने पुलिस को कोई क्लीन चिट नहीं दी है, जिसके खिलाफ हमें सबूत मिलेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. अब तक 400 लोगों की पहचान हो चुकी है.