Published Dec 18, 2024 at 12:19 PM IST
Sambhal मामले में बड़ा अपडेट, ASI Team का संभल दौरा टला
उत्तर प्रदेश का संभल जिला इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. हिंसा के बाद से जहां पुलिस-प्रशासन दंगाइयों पर कार्रवाई कर रहा है तो वहीं माननीय भी कार्रवाई के लपेटे में आ रहे हैं. मंगलवार को बिजली विभाग फोर्स के साथ सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर पहुंचा और वहां पर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाया. वहीं मंगलवार देर शाम यह जानकारी सामने आई कि बुधवार यानि आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम संभल आएगी. ASI की टीम जामा मस्जिद के अंदर सर्वे करने आ रही थी या किसी और काम से, ये साफ नहीं हो पाया था. इसी बीच सूचना मिली कि ASI टीम अब संभल नहीं आएगी. ASI टीम के एक सदस्य के परिवार में किसी व्यक्ति के निधन की वजह से दौरा रद्द कर दिया गया.