Published Dec 18, 2024 at 6:21 PM IST
Sambhal में Masjid से कितने घरों में की गई थी बिजली की सप्लाई? | Sambhal Electricity Theft | UP News
समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अब इनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, मंगलवार को सांसद के यहां पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है, लेकिन उनके उनके मीटर की डिटेल निकाली गई तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। कई महीनों से उनका बिल जीरो आ रहा है। मीटर में एक भी यूनिट बिजली का इस्तेमाल नहीं है। इसको लेकर अब उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होना तय माना जा रहा है। वहीं R Bharat की टीम को ग्राउंड पर क्या मिला देखिए इस रिपोर्ट में.