Sambhal में बिजली विभाग का तगड़ा एक्शन.सपा सांसद Ziaur Rahman Barq की बढ़ी टेंशन!
उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी की बड़े स्तर पर जांच की गई है। इस जांच में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। जांच के क्रम में 176 लोगों को बिजली चोरी का दोषी पाया गया है। दरअसल, बिजली विभाग की टीम ने मोहल्ला दीपा सराय, मियां सराय, रायसत्ती और हिंदूखेड़ा इलाके में जांच की। जांच के दौरान मंगलवार को 176 लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन पर 3.45 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इन मामलों में वसूली की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। संभल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम राजेंद्र पैंसिया और एसपी कुलदीप कुमार विश्नोई के नेतृत्व में तीन दिनों तक अभियान चला। मोहल्ला दीपासराय, हिंदूपुरा खेड़ा, रायसत्ती और मियां सराय में छानबीन की गई। प्रशासन की टीम ने इस दौरान 176 स्थानों पर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया। बकाएदारों को भी बिजली चोरी के मामले में पकड़े जाने की बात सामने आई है। सभी आरोपियों को बिजली भार के आधार पर जुर्माना तय किया गया है।