Published Dec 26, 2024 at 12:46 PM IST
Sambhal CO Anuj Chaudhary को धमकाने वाले यूट्यूबर का ऐसा इलाज कि गिड़गिड़ाते हुए मांग रहा माफी | UP
संभल: उत्तर प्रदेश संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी को फोन कॉल पर यूट्यूबर ने धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक एक यूट्यूबर मशकूर दादा ने सीओ को इंटरव्यू ना देने की वजह से धमकी देता है. यूट्यूबर ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सीनियर अधिकारियों से बात करने को भी कहता है. यूट्यूबर ने खुद का भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए सीओ अनुज चौधरी से बहस की धमकाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है सीओ एवं यूटयूबर की बहस का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.