sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 3, 2025 at 6:17 PM IST

Sambhal Bavdi: संभल की ऐतिहासिक बावड़ी की अचानक रोकी गई खुदाई, मजदूरों के साथ हो सकती थी अनहोनी

बावड़ी की खुदाई का आज 15वां दिन था.. कार्बन मोनोऑक्साइड के लगातार रिसाव की वजह से मजदूरों को काम से हटा दिया गया है..और हमने खुद महसूस मोनोऑक्साइडकिया कि वह गैस कितना जानलेवा है..कार्बन मोनोऑक्साइड एक ऐसी गैस है जो इंसान को मौत के घाट उतार सकती है..इंसान के शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं... खून में ऑक्सीजन तक पहुंचा देता है ये गैस ..गैस बहुत खतरनाक होने की वजह से ही अधिकारियों ने मजदूरों को काम करने से रोक दिया है..यही नहीं जब तक इस गैस का रिसाव जारी रहेगा वहां पर काम इसी तरह से रोक रहा जाएगा..दूसरे तल की तस्वीर हमने अंदर घुसकर दिखाई..अंदर का नजारा कुछ अलग ही है..जहां पर इमारत में दरार आप देख सकते हैं

Follow: Google News Icon
  • share