sb.scorecardresearch
Published Dec 26, 2024 at 6:26 PM IST

Sambhal में बावड़ी के बाद मिला एक और नया सबूत! देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

Sambhal News: संभल के चंदौसी में मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मण गंज में खाली प्लाट में मिली बावड़ी का रहस्य परत दर परत अब खुलने लगा है। छठे दिन गुरुवार को भी बावड़ी में खोदाई और साफ सफाई जारी है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शिव मंदिर मिलने के बाद से ही नई-नई जगहों पर खुदाई जारी है। बुधवार को खोदाई के दौरान अब ऊपरी मंजिल साफ नजर आने लगी है। लाल पत्थर का फर्श दिखने लगा है। हालांकि प्रथम तल से अभी मिट्टी हटाने का कार्य जारी है। वहीं, बुधवार को एएसआई की टीम ने मौके पर पहुंच कर बावड़ी का सर्वे भी किया था। 

Follow: Google News Icon
  • share