sb.scorecardresearch
Published Dec 23, 2024 at 1:54 PM IST

Sambhal में प्रशासन को एक और कुआं मिला, मच गया हड़कंप!

उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार मंदिर मिलने के बाद प्रशासन की जेसीबी से कार्रवाई जारी है. हाल ही में चंदौसी में कुंए की खुदाई के दौरान बावड़ी और चार कमरे मिलने का दावा किया गया. माना जा रहा है कि चंदौसी के इतिहास से जुड़ी कई जानकारियों सामने आ सकती हैं. इस पुराने कुएं पर बावड़ी और 4 कमरे मिलने का दावा किया गया है जिसकी खुदाई को रोका गया था. संभल के चंदौसी शहर के लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी की रविवार सुबह खुदाई हुई। 2 JCB और 30 मजदूरों ने बावड़ी की खुदाई की। 6-7 फिट गहरी और 8-10 मीटर लंबी खुदाई के बाद बावड़ी की पूरी तस्वीर सामने आई।

Follow: Google News Icon
  • share